लॉक डाउन के बीच बिहार में साइबर अपराधी कितने एक्टिव है इसकी बानगी राजधानी जिले के पुलिस विभाग में देखने को मिल रहा है. मामला पटना पुलिस से जुड़ा है। साइबर अपराधी अब पुलिस वाले बनकर पैसे की ठगी कर रहे हैं. पैसे की डिमांड साइबर फ्रॉड के द्वारा किया जा रहा है.पहला मामला जक्कनपुर थाना के थानाध्यक्ष के नाम के बने प्रोफ़ाइल का है।वहीं दूसरा मामला रामकृष्ण नगर थाना के थानेदार के नाम से बने प्रोफ़ाइल का है।हालांकि दोनों अकाउंट से मांगने वाला साइबर फ्रॉड सक्सेस नही हो पाया है।
शहर के आधा दर्जन थानेदार का अबतक बन चुका है फर्जी प्रोफ़ाइल।
राजधानी के लगभग आधा दर्जन थाने के थानेदारों का फेसबुक प्रोफाइल या तो हैक कर लिया गया है या फिर उनके क्लोन बनाकर उनके ही कलीग या समाजसेवी बनकर पैसे की मांग की जा रही है. पैसे की डिमांड फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से किया जा रहा है। ताज़ा मामला जक्कनपुर और राम कृष्णा नगर थाने का है. जहां थानेदार के नाम पर फेसबुक प्रोफाइल बना है और पटना पुलिस के ही जवान एवं अधिकारियों से इस प्रोफाइल से साइबर फ्रॉड पैसे की डिमांड अर्जेंट और इमरजेंसी बताकर कर रहा है।और उसमें भी गूगल पे के माध्यम से पैसे की मांग किया जा रहा है।इस तरह के अगर मैसेज आता है तो सतर्क और सजग हो जाएं ।

विज्ञापन
इमोशनल ब्लैकमेल कर ट्रांसफर करा रहा है पैसा।
अब मामला आप समझ सकते हैं यह साइबर फ्रॉड किस तरीके से पलक झपकते ही आपके पैसे लूट रहे हैं ।मैसेज में किसी करीबी के परिवार के सदस्य की तबीयत ज्यादा बिगड़ने या एक्सीडेंट होने की बात कहकर आपको इमोशनल ब्लैकमेल किया जाता है।
बिहार पुलिस की साइबर सेल रख रही है नजर।
हालांकि इस पूरे प्रकरण में बिहार पुलिस की साइबर सेल भी काफी एक्टिव है और अपराधियों पर दबिश बनाने में जुटी है। मामला आने के बाद त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है।
Comments are closed.