सरकार कोरोना महामारी से लडने में एक मोहल्ला तक नही सम्भाल रही फिर राज्य की कानून व्यवस्था तो दूर की बात है-दीपक प्रकाश
राज्य सरकार हर क्षेत्र में नाकाम साबित हो रही है. कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में इनसे एक मोहल्ला तक नहीं संभल रहा तो कानून व्यवस्था की तो बात ही दूर है. यह आरोप है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का. दीपक प्रकाश ने ट्वीट कर ये बातें कही. तमाड़ के भाजपा पंचायत प्रभारी की हत्या की खबर के बाद दीपक प्रकाश ने यह ट्वीट किया. भाजपा पंचायत प्रभारी काशीनाथ महतो तमाड़ के पेडाईडीह के निवासी थे. जिनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार काशीनाथ महतो अपनी साली के घर गए थे। बेटे को फ़ोन कर उन्होंने लौटने की बात कही। लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे. सोमवार को ग्रामीणों ने भीनाईडीह की झाडी में एक शव देखा। शव की पहचान काशीनाथ महतो के रूप में की गयी. भाजपा ने इस घटना के बाद राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.इससे पूर्व भाजपा के पूर्व मंत्री ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार पर सवाल उठाये हैं। मंत्री भानुप्रताप शाही ने ट्वीट करते हुए रांची के हिंदपीढ़ी इलाके को कोरोना की दुकान बताया. साथ ही उन्होंने लिखा था कि जब सरकार हिंदपीढ़ी को ही बंद करने में असफल है तो राज्य कैसे चला पायेगी।
Comments are closed.