वैज्ञानिकों की टीम ने तैयार की कोरोना को नष्ट करने वाली मशीन ‘अतुल्य’- टीम में झारखंड के डॉ के पी राय भी शामिल
वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए मशीन बनायी है. इस मशीन को नाम अतुल्य रखा गया है. पुणे के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ ए़़डवांस टेक्नोलॉजी में वैज्ञानिकों की टीम ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए मशीन बनायी है। अतुल्य को तैयार करने वाली टीम में झारखंड के डॉ के पी राय भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि अतुल्य की मदद से किसी भी सतह से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है. इस मशीन की मदद से कोरोना वायरस में मौजूद एस-प्रोटीन को आसानी से एक मिनट के अंदर नष्ट किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के तेज प्रसार को देखते हुए अतुल्य को बनाने का काम शुरू हुआ. यह मशीन माइक्रोवेव स्टेरेलाइजर की तरह काम करता है. इसको रूम टेंप्रेचर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. कोरोना वायरस के 56 से 60 डिग्री तापमान पर नष्ट होने की बात कही जा रही है. जबकि किसी संक्रमित वस्तु में इस वायरस को नष्ट करने के लिए ज्यादा तापमान की जरूरत पड़ती है. इस मशीन से 600 डिग्री तक के रेंज में सूक्ष्म तरंगें छोड़कर वायरस को नष्ट किया जा सकेगा.गौरतलब है कि कोरोना वायरस को ख़तम करने के लिए दुनिया भर में रिसर्च किये जा रहे हैं अभी तक इसकी वैक्सीन नहीं बनी है. ऐसे में अगर यह मशीन कोरोना को नष्ट करने में सफल होता है तो निश्चित ही यह बहुत राहत की बात होगी।
Comments are closed.