The News Wall
साहस सच दिखाने की।

लोकपाल के सदस्य जस्टिस एके त्रिपाठी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत,AIIMS में चल रहा था इलाज।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

देश में कोरोना का कहर अभी जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है ।जहां लोकपाल के सदस्य और रिटायर जस्टिस अजय त्रिपाठी की कोरोना से मौत हो गई है ।वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे और उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

बेटी और रसोइया भी हो संक्रमण का हो चुकी है शिकार,अब स्वस्थ हैं दोनो।

विज्ञापन

विज्ञापन

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें कोरोना संक्रमित होने के कारण 2 अप्रैल से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।उनकी उम्र 62 वर्ष बताई जा रही है ।संक्रमण के दरमियान जब उन्हें एम्स लाया गया तब उनकी हालत काफी नाजुक थी और उन्हें डॉक्टरों ने एम्स में वेंटिलेटर पर उपचार के लिए रखा था। डॉक्टरों के लाख कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी इलाज के दरमियान मौत हो गई ।इतना ही नहीं जानकारी जो छन के आ रही है उसके अनुसार रिटायर जस्टिस की बेटी और रसोईया भी कोविड-19 संक्रमण का शिकार हो गई थी। हालांकि फिलहाल वे दोनों स्वस्थ हैं ।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं जस्टिस त्रिपाठी।

जस्टिस त्रिपाठी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं ।उनके व्यक्तित्व के बारे में कहा जाता है कि सुंदर ईमानदार और नेक छवि के साथ न्याय की बात करने वाले जस्टिस में से एक थें।इसी ईमानदार और न्याय संगत छवि होने के कारण उन्हें लोकपाल का सदस्य नियुक्त किया गया था। वर्तमान में वे लोकपाल के चार न्यायिक सदस्यों में से एक थे ।अगर दिल्ली में 2 मई की आंकड़ो को देखा जाए तो कुल कोरोना से संक्रमित 384 नए मामले सामने आए हैं ।हालांकि दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 4122 हो गए हैं। अबतक 64 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। जिसमें तीन लोगों की मौत शनिवार को हुई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.