भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य में दो कोरोना वाॅरियर की ड्यूटी के दौरान मौत होने के मामले में मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य में दो कोरोना वाॅरियर की ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मौत होने पर दुःख प्रकट करते हुए सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.उन्होंने सरकार से पूछा है कि कोरोना वाॅरियर की ड्यूटी के दौरान मौत होने के मामले में सरकार की क्या नीति है. उन्होंने लिखा है कि कोरोना संक्रमण या ड्यूटी के दौरान किसी कोरोना वाॅरियर की आकस्मिक मौत होने पर विभिन्न राज्यों द्वारा इनके परिजनों को एक बड़ी राहत राशि देने का प्रावधान किया गया है। किसी राज्य ने मृतक वाॅरियर के परिजनों को 50 लाख रूपया तो किसी-किसी ने एक करोड़ रूपये तक की राशि का प्रावधान किया है। झारखंड सरकार द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं होना दुखद है। बाबू लाल ने कहा है कि कोरोना वाॅरियर अपनी जान जोखिम में डालकर भी अपने दायित्व को निभा रहे हैं ऐसे में सरकार का भी इनके प्रति सोचने का कुछ कर्तव्य अवश्य बनता है।
उन्होंने दोनों दिवंगत कोरोना वाॅरियर के परिजनों को अविलंब सहायता देने की मांग की है। बताते चले की एक कोरोना वाॅरियर की मौत बाहर से आए छात्रों को स्काॅट कर उनके घर पहुंचाने के क्रम में जीप पलटने से तो दूसरे की मौत ड्यूटी से लौटने के दौरान स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से हो गयी थी. पूर्व सीएम ने कोरोना सेवादूतों का इस पूरी अवधि का वेतन दोगुना करने का भी सुझाव दिया है।
Comments are closed.