पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भगवान बुद्ध के अनुयायियों को दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनायें,बोले- नमन के पात्र हैं कोरोना वॉरियर्स
आज बुद्ध पूर्णिमा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनायें दी है. उन्होंने विश्वभर में फैले भगवान बुद्ध के अनुयायियों को भी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनायें दी हैं. शुभकामनायें देते हुए उन्होंने भगवान बुद्धकी कही गयी बातों को दोहराया। पीएम ने कहा कि बुद्ध कहते थे कि मानव को निरंतर ये प्रयास करना चाहिए कि वो कठिन स्थितियों पर विजय प्राप्त करे,उनसे बाहर निकले।थक कर रुक जाना,कोई विकल्प नहीं होता। मोदी ने कहा कि आज हम सब भी एक कठिन परिस्थिति से निकलने के लिए, निरंतर जुटे हुए हैं, हमें साथ मिलकर काम करना होगा पीएम ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया में उथल-पुथल है,और कई बार दुःख-निराशा-हताशा का भाव बहुत ज्यादा दिखता है, तब भगवान बुद्ध की सीख और भी प्रासंगिक हो जाती। भगवान बुद्ध का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि बुद्ध, त्याग और तपस्या की सीमा है। बुद्ध, सेवा और समर्पण का पर्याय है। वे मज़बूत इच्छाशक्ति से सामाजिक परिवर्तन की पराकाष्ठा है। समय बदला, स्थिति बदली, समाज की व्यवस्थाएं बदलीं लेकिन भगवान बुद्ध का संदेश हमारे जीवन में निरंतर प्रवाहमान रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुद्ध सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि एक पवित्र विचार भी है। भगवान बुद्ध ने भारत की इस संस्कृति को और समृद्ध किया है। वो अपना दीपक स्वयं बनें और अपनी जीवन यात्रा से, दूसरों के जीवन को भी प्रकाशित कर दिया . पीएम मोदी ने समारोह को कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला कर रहे पूरी दुनिया के हेल्थ वर्कर्स और दूसरे सेवा-कर्मियों के लिए प्रार्थना सप्ताह के रुप में मनाने का संकल्प लिया है।
Comments are closed.