प्रदेश प्रवक्ता दीपक प्रकाश ने सरकार से पूछा है कि अफवाह फैलाने वाले मंत्री पर कब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकार का राजधर्म अपने असंवैधानिक कर्तव्यों का अनुपालन करना होता है. लेकिन एक और जहां सरकार विभन्न हलके मामलों में सोशल मीडिया के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो वहीँ अपने मंत्री के खिलाफ पंजाब में मजदूरों के बीच अफवाह फ़ैलाने के मामले में राज्य सरकार कार्रवाई करेगी क्या. यह बात उन्होंने झारखण्ड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ट्वीट के बाद लुधियाना में मचे बवाल पर किया है. गौरतलब है कि मंत्री ने सोमवार रात को ट्वीट किया था कि मंगलवार सुबह पंजाब से झारखंड के लिए दो ट्रेनें खुलेंगी. पहली लुधियाना से सुबह 10 बजे और दूसरी जालंधर से सुबह 11 बजे चलेगी. प्रदेश लौटने वाले मजदूर समय से स्टेशन पहुंच जाएं. मंत्री के इस ट्वीट पर अगली सुबह बड़ी संख्या में मजदूर लुधियाना स्टेशन पर जुट गये, लेकिन ट्रेन नहीं खुली. इससे नाराज मजदूर हंगामा करने लगे. स्थिति ऐसी हो गई कि स्थानीय पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसमें कई मजदूरों को चोटें भी आईं.
Comments are closed.