राज्य में निजी स्कूलों द्वारा लाॅकडाउन अवधि का फीस माफ करने के मामले पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. सीएम को सम्बोधित पत्र में उन्होंने लिखा है,कि सत्तासीन दो दलों के बीच भी इसको लेकर आपसी असहमति देखने को मिल रही है। शिक्षा मंत्री जहां लाॅकडाउन की अवधि की फीस नहीं लिए जाने की बात स्कूल प्रबंधन को से कह रहे हैं वहीं कांग्रेस की राय इससे इतर है। जबकि स्कूल प्रबंधन की अपनी अलग दलीलें हैं। बाबूलाल ने कहा कि सरकार को कोई ऐसा रास्ता निकलना चाहिए जिससे अभिभावकों पर अधिक बोझ नहीं पड़े, साथ ही शिक्षक/कर्मचारियों का वेतन भी न रूके और स्कूल भी बंद नहीं हो. उन्होंने कहा कि वेतन के अलावा भी स्कूल प्रबंधन को नगर- निगम टैक्स, बिजली बिल, वाहनों का किस्त सहित कई अन्य खर्च हैं । इसलिए सरकार को सभी बिन्दुओं को समझते हुए निजी स्कूलों को भी किसी प्रकार मदद करने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार को भी संकट की इस घड़ी में अपना दायित्व निभाने की आवश्यकता है। साथ ही सभी बिन्दुओं पर विचार-विमर्श कर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों, दोनों के लिए कोई बीच का रास्ता भी सरकार को जल्द निकालनी चाहिए।
Comments are closed.