सीएम हेमंत सोरेन ने झारखण्ड वासियों के लिए ट्वीटर पर एक सन्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि झारखण्ड वासियों की सेवा करना मेरा कर्तव्य है. इसके लिए धन्यवाद कहने की आवश्यकता नहीं. दरअसल लेस्लीगंज, पलामू के प्रवासी श्रमिकों ने एक वीडियो जारी कर सीएम हेमंत सोरेन का धन्यवाद किया। इसके बाद सीएम ने यह ट्वीट किया। बताते चलें की कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन है. जिसके कारण लोग कई स्थानों पर फंसे हुए है. झारखंडवासी भी सरकार से वापस बुलाने की लगातार गुहार लगा रहे थे. केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर प्रवासियों को लाने का काम शुरू किया जा चुका है. राज्य के बाहर फंसे हजारों प्रवासी वापस अपने घर लौट आये हैं. उन्ही प्रवासियों में से कुछ लोगों ने सीएम हेमंत सोरेन को वीडियो के जरिये धन्यवाद् कहा था. बताते चलें कि कोरोना की चेन को रोकने के लिए पुरे देश में लॉकडाउन है. 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की गयी थी. फिलहाल 17 मई तक लॉकडाउन प्रभावी है. ऐसी स्थिति में कई लोग फंसे हुए हैं जो घर वापसी के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं.
Comments are closed.