लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जमशेदपुर पहुंचे जहां उपायुक्त कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.बैठक में प्राइवेट स्कूलों के मनमानी का मुद्दा छाया रहा. हालांकि शिक्षा मंत्री ने साफ कर दिया की एक टीम गठित कर सभी प्राइवेट स्कूलों को नोटिस भेजा जाएगा. और स्कूलों को यह आदेश दिया जा रहा है की कोरोना को लेकर जितने दिन स्कूल बंद है इतना दिन का पैसा बच्चों के अभिभावकों से नहीं लिया जाए. अगर स्कूल सरकार के आदेश को नहीं मानेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कैसे दुरुस्त हो उस पर भी शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों के साथ वार्ता की। गौरतलब है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने निजी स्कूलों पर फ़ीस नहीं लेने का दबाव बनाने को अनुचित कहा है.उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर आंच आने से लाखों लोग प्रभावित होंगे और एक नई समस्या उत्पन्न हो जाएगी। आलोक कुमार दुबे ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निजी स्कूल प्रबंधन को कोई अनुदान या वित्तीय सहायता नहीं दी जाती है ऐसे में फ़ीस नहीं लेने का दबाव बनाना उचित नहीं.
Comments are closed.