झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन के कारण राज्य से बहार फंसे प्रवासियों को सन्देश दिया है। उन्होंने कहा – श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं, ईलाज कराने गए मरीज़ तथा अन्य लोगों की सकुशल वापसी के लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। आपसे आग्रह है धैर्य रखें, आपकी सरकार जल्द आप तक पहुँचेगी। स्वस्थ रहें।प्रवासियों को वापस लाने को लेकर सीएम ने सभी डीसी को निर्देश दिया है। इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल गयी है। वहां फंसे लोगों को लेन के बसें रवाना कर दी गयी हैं। सीएम ने कहा है कि राज्य से बाहर फंसे बच्चों के अभिभावक अपने सम्बंधित जिले के उपायुक्त से इंटर स्टेट परिवहन के लिए जल्द पास लेकर अपने संसाधन से भी बच्चों को लाने जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के बहार फंसे प्रत्येक व्यक्ति को वापस लाया जायेगा। सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को मेडिकल ट्रैक के प्रोटोकॉल आधार पर आवागमन की अनुमति दी जाएगी। बताते चलें कि कोरोना संकट के कारण देश में सम्पूंर्ण लॉकडाउन है। लिहाजा बाहर काम और पढ़ाई के लिए गए लोग वापसी के लिए लगातार गुहार लगा रहे हैं।
Comments are closed.