झारखण्ड प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि झारखंड लौटे प्रवासी मजदूरों, छात्रों एवम नागरिकों के कोरेन्टीन के साथ-साथ भोजन और राशन की भी उचित व्यवस्था करे. प्रदेश भाजपा लगातार पार्टी द्वारा चल रहे सेवा कार्यों की ऑनलाइन समीक्षा करती है. इसी क्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह एवं विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सेवा कार्य मे जुटी प्रदेश टीम के साथ ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होने सेवा कार्य मे लगे कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अभी हमे और मेहनत करनी है। लॉकडाउन में गरीबों मजदूरों जरूरत मंदों तक भोजन ,राशन को पहुंचाना ही आज का सबसे बड़ा धर्म है,यही राष्ट्र की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई हमे सद्प्रयासों और सामूहिक शक्ति से जितनी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान के आलोक में सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन करते हुए जरूरत मंदों तक सैनिटाइजर,मास्क साबुन भी उपलब्ध कराते रहना है।धर्मपाल सिंह ने सभी लोगों से आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने का आह्वान किया। पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लाखों की संख्या में वापस आ रहे मजदूरों का कोरोना जांच और उनके कोरेन्टीन करने की सर्वाधिक चिंता होनी चाहिये।लौटने वाले प्रवासियों का सभी जिलों में ध्यान रखकर उनके कोरेन्टीन कराने में कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका निभानी चाहिय।अन्यथा लॉक्ड डाउन के प्रयास विफल हो जाएंगे।
Comments are closed.