रविवार की सुबह रामगढ़ के चुटूपालु घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमे चार लोगों की मौत हो गई। इसमें एक बाइक सवार जबकि तीन मजदूर शामिल हैं।घटना ब्रेक फेल होने से हुई बताया जाता है .घटना के बारे में मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन में फंसे 17 मजदूर ट्रक से जा रहे थे। ये मजदूर जमशेदपुर से यूपी के मुजफ्फरनगर और बिजनौर जा रहे थे। ट्रक को तिरपाल से ढंक उसपर 17 मजदूर बैठे थे। जैसे ही ट्रक चुटूपालु घाटी में पहुंचा, उसका ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकराया और फिर सड़क किनारे खड़े हाइवा को ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक सड़क किनारे खराब पड़े एक हाइवा से जा टकराया और गड्ढ़े में जा गिरा। इससे ट्रक में सवार दो मजदूर उसके नीचे दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे दबे शवों को बाहर निकाला।
Comments are closed.