केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन में दिए गए छूट अभी झारखंड में प्रभावी नहीं होगा।। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट के माध्यम से यह स्पष्ट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि श्रमिक भाई बहन छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग जो विभिन्न राज्यों से वापस आ रहे उसे देखते हुए एहतियात के तौर पर झारखंड राज्य में अगले दो हफ्तों तक के लिए लॉक डाउन लागू रहेगा ।साथ ही हेमंत सोरेन ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन में छूट को लेकर दिए गए निर्देश फिलहाल झारखंड में लागू नहीं होंगे ।गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अगर हम झारखंड की बात करें तो संक्रमण अभी दिन प्रतिदिन बढ़ता दिखाई दे रहा है ।इसलिए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के छूट वाले फैसले को झारखण्ड में लागू करने को सिरे से खारिज कर दिया है । दूसरे राज्यों से आए लोगों के लिए होम क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था के साथ जिला मुख्यालयों में भी व्यवस्था किया गया है ।दूसरे राज्यों से अपने घर पहुंचे श्रमिक एवं छात्र छात्राएं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया है।
Comments are closed.