The News Wall
साहस सच दिखाने की।

गुमला में युवा किसान ने की आत्महत्या , खेती में नुकसान से डिप्रेशन में था युवक

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

गुमला में एक युवा किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुमला जिले के भरनो थानाक्षेत्र के दुम्बो कंसीटोली गांव का रहने वाला यह युवा किसान खेती में नुक्सान और बैंक लोन के कारन डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली. एतवा उरांव के बेटे प्रदीप की लाश दुम्बो स्कूल के समीप पेड़ से लटकी मिली. गांववालों के मुताबिक उसने शुक्रवार रात रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था. पिता एतवा उरांव और ग्रामीणों के मुताबिक आर्थिक तंगी के चलते प्रदीप ने अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि प्रदीप प्राइवेट बैंक से 30 हजार रुपये ऋण लेकर फ्रेंचबिन की खेती की थी. लेकिन ओलावृष्टि के चलते खेती नष्ट हो गयी. कुछ उपज हुई भी, तो लॉकडाउन के कारण उसे बाजार नहीं मिला. परिवारवालों के मुताबिक बैंक के कर्ज को लेकर प्रदीप कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था. शुक्रवार की रात जब खाना-पीना खाकर घर के लोग सोने चले गये, तब प्रदीप आंगन के कुएं की रस्सी लेकर घर से सौ मीटर दूर दुम्बो स्कूल के पास पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुबह गांव के कुछ बच्चे बगीचा की ओर गये तो उसका शव देखा. जिसके बाद बच्चों ने ग्रामीणों और पंचायत के मुखिया को इसकी जानकारी दी.सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में आगे की छानबीन जारी है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.