पटना- बिहार सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ BPSC अभ्यर्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र बीपीएससी परीक्षा के री-एग्जाम की मांग पर अड़े हैं. वहीं,भूख हड़ताल पर बैठे कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीमार BPSC अभ्यर्थी छात्रों से मिलने खान सर अस्पताल पहुंचे. खान सर ने कहा, ये लोग 4-5 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हुए है. कोई सुध लेने वाला नहीं है. स्थिति गंभीर हो गई है.
कुछ छात्रों को लंग्स इन्फेक्शन हो गया, किडनी की भी समस्या है. कुछ छात्रों की तबीयत इतनी बिगड़ गई है कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
खान सर ने आगे कहा कि, हमने इसमें हाईकोर्ट में पीआईएल डाला है. सभी जिलों में जहां परीक्षा हुई, वहां के सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया जाय.
सीसीटीवी फुटेज आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा कि क्या अफवाह और क्या हकीकत है, और जिसपर शक है उसका नार्को टेस्ट किया जाय. BPSC अभ्यर्थी ICU में भर्ती, छात्रों से मिले खान सर, कहा- जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे








