डेस्क- ओडिशा के पुरी धाम में जगन्नाथ रथ यात्रा निकल रही है. मंदिर से निकल कर जगन्नाथजी अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथों में सवार हो चुके हैं और अब यात्रा भगवान की मौसी गुंडिचा देवी के भवन पहुंचेगी. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को देखने के लिए पुरी में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है.
भगवान गुंडिचा धाम में एक सप्ताह रहेंगे. आठ दिनों के बाद भगवान जगन्नाथ की पुरी वापसी के साथ ही रथ यात्रा समाप्त होगी. यात्रा में किसी तरह की परेशानी न आए इसके लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने 7 और 8 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.
विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु भी पुरी पहुंची हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति राजभवन पहुंची. राष्ट्रपति के साथ-साथ राज्यपाल रघुवर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी थे. राष्ट्रपति 6 से 9 जुलाई तक ओडिशा की चार दिवसीय यात्रा पर हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भगवान जगन्नाथ की यात्रा के अवसर पर शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा के अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. आज देश-दुनिया के अनगिनत जगन्नाथ प्रेमी रथ पर सवार तीनों ठाकुरों के दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.