रांची- पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार उनके खिलाफ साजिश रच रही है. हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र साजिश के तहत समय से पहले झारखंड विधानसभा चुनाव कराना चाहता है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग राज्य सरकार का कार्यकाल पूरा नहीं होने देना चाहते. हमने राज्य का बकाया पैसा मांगा, तो मुझे जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि अब ईडी-सीबीआई और जेल-फांसी से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. आने वाले चुनाव में ऐसा परिणाम हमलोग देंगे कि विकास की गति और बढ़ेगी.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में हमलोग ऐसा कानून बनायेंगे कि खनिज संपदा में यहां के स्थानीय लोगों को हक मिलेगा. ये लोग हमारे जल, जंगल, जमीन को बेचना चाहते हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
दरअसल, हूल दिवस पर हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ भोगनाडीह पहुंचे थे खान उन्होंने ये बातें कही. यहां सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थीं.