चाईबासा- चाईबासा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.इस घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले सुधांशु महतो, मनीष लोमगा और सुभाष भेंगरा शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार पीड़िता शनिवार की शाम दूसरे गांव गई थी, जहां उसके गांव का परिचित युवक उसे मिला. उसके बाद वह उस युवक के साथ मासंत मेला देखने चली गई. मेला देखकर पीड़िता युवक के साथ वापस देर रात अपनी बहन के घर लौट रही थी. इसी दौरान तीन युवक जो मेला से उनका पीछा कर रहे थे सुनसान जगह पर उन्हें रोका.
आरोपी युवकों ने लड़की को पकड़ लिया और परिचित युवक को मारपीट कर भगा दिया. इसके बाद लड़की को डरा धमका कर उसे जबरदस्ती जंगल की तरफ ले गए. जंगल में तीनों ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की. उसके बाद एक आरोपी युवक लड़की को अपने घर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता किसी तरह जान बचाकर अपने घर भाग गई. घर में पहुंच कर परिजनों को पूरी मामले की जानकारी दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
रविवार को लड़की के परिजनों ने मनोहरपुर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है.