पटना- डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। इससे पहले केके पाठक थे. शिक्षा सचिव रहते हुए उनके द्वारा किये गए फैसले पर काफी बवाल हुआ और खुद केके पाठक भी विवादों में रहे. केके पाठक का तबादला कर दिया गया है। शिक्षा विभाग से हटाकर उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।
डॉ. एस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग को सँभालते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आमलोगों के लिए 5 मोबाइल नंबर जारी कर दिये हैं। पांचों मोबाइल नंबर का एक्सेस अपर मुख्य सचिव के पास होगा। शिक्षा विभाग का व्हाट्सएप नंबर 9229206201, 9229206202, 9229206203, 9229206204 और 9229206205 है। जिसका उपयोग स्कूलों की मॉनिटररिंग के लिए किया जाएगा।
इन व्हाट्सएप नंबर पर लोग अपनी समस्याएं लिखकर, फोटो और वीडियो के साथ भेज सकेंगे। डॉ. एस सिद्धार्थ इन व्हाट्सएप नंबर पर आई शिकायतों का समाधान निकालेंगे। व्हाट्सएप नंबर 9229206201 पर स्कूल के आधारभूत संरचना जैसे स्कूल भवन, पंखे, निर्माण कार्य की गुणवत्ता, बेंच डेस्क की कमी, शौचालय की कमी, पेयजल की कमी, बिजली समस्या, चारदीवारी से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
व्हाट्सएप नंबर 9229206202 पर समय पर स्कूल नहीं खुलने, शिक्षक और हेडमास्टर के लेट स्कूल पहुंचने, रूटीन के मुताबिक क्लास नहीं चलने, कंप्यूटर लैब की समस्या और स्कूल में खेल सामग्री उपलब्ध नहीं रहने की शिकायत की जा सकती है। वही मोबाइल नंबर 9229206203 पर मध्यान भोजन योजना से जुड़ी समस्याओं से जुड़ी शिकायतें की जा सकती है।
वही कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जुड़ी शिकायतें इस मोबाइल नंबर 9229206204 पर कर सकते हैं। वही मोबाइल नंबर 9229206205 पर साइकिल, पोशाक, छात्रवृति, किताब-कॉपी समेत अन्य तरह की शिकायतें की जा सकेगी।