डेस्क- उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़का हादसा हो गया, जहां एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गया. इस भीषण हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक टेंपो ट्रैवलर में 26 यात्री सवार थे. हादस के बाद 16 घायलों को रेस्क्यू किया गया था. 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जबकि 9 घायलों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था.
ये हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रेंतोली के पास हुआ, जहां यात्रियों से भरा टेपों ट्रेवलर अचानक नियंत्रण खो गया और नीचे लुढ़कते हुए अलकनंदा नदी में समा गया. घटना के बाद वहां अफ़रा-तफरी मच गई. लोग मदद के लिए चीख पुकार करने लगे. जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया और अधिकारियों को घायलों को जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा कि स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को हवाई मार्ग से एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है.