डेस्क- रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला होगा. भारत पाक मुकाबले को लेकर आतंकी संगठन ISIS ने धमकी दी. इसे देखते हुए न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ISIS की धमकी वहां मौजूद प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बन गई है. लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि वे अन्य एजेंसियों के साथ सहयोग करते हुए कड़े कदम उठाएंगे. जिससे कि क्रिकेटरों के साथ-साथ प्रशंसकों को भी उचित सुरक्षा प्रदान की जा सके.
नासाउ काउंटी के पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने कहा कि इस भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सुरक्षा का स्तर और परिमाण कुछ वर्ष पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी के समय की तुलना में अधिक होगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने खेल के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था में नासाउ काउंटी पुलिस, सफोल्क काउंटी, न्यूयॉर्क राज्य के अधिकारियों के साथ-साथ एफबीआई, होमलैंड सुरक्षा जांच और अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा जैसी एजेंसियों की भागीदारी की भी पुष्टि की.
गौरतलब है कि राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान ने पिछले एक दशक से ज्यादा समय से द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेल रहे हैं. दोनों देश केवल एशिया कप या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही एक-दूसरे का सामना करते हैं. भारत पाकिस्तान मैच को लेकर प्रशंसकों में गजब का क्रेज होता है. मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह है.