डेस्क- लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 49 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच जानकारी दी गई है कि शाम 5 बजे तक 56.68% मतदान हुआ है. सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड किया गया है. पश्चिम बंगाल में पांच बजे तक 73 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं मुंबई में सबसे कम मतदान होने की खबर है.
खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं. वे वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. बारामूला संसदीय क्षेत्र के लिए आज मतदान हो रहा है. इस निर्वाचन क्षेत्र में एनसी के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज और जेकेपीसी के सज्जाद लोन के बीच मुकाबला है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में 45.33 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 44.90 फीसदी, झारखंड में 53.90 फीसदी, लद्दाख में 61.26 फीसदी, महाराष्ट्र में 38.77 फीसदी, ओडिशा में 48.95 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 47.55 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 62.72 फीसदी मतदान हुआ है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)