यूपी- सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स 8 बार वोट डालने का दावा कर रहा है. वीडियो में एक युवक EVM के पास खड़ा है. वह इस वीडियो में 8 बार वोट डालने का दावा कर रहा है.
वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और आगे जांच की जा रही है. वीडियो यूपी के एटा की बताई जा रही है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि अगर चुनाव आयोग को लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई ज़रूर करे, नहीं तो… भाजपा की बूथ कमेटी दरअसल लूट कमेटी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, कांग्रेस ने X पर लिखा है कि चुनाव आयोग जी देख रहे हैं. एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है. अब तो जागिए. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा है, यह देखो एक लड़का 8-8 बार वोट कर रहा है. चुनाव आयोग जागिए.
इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा, अपनी हार सामने देख कर भाजपा जनादेश को झुठलाने के लिए सरकारी तंत्र पर दबाव बना कर लोकतंत्र को लूटना चाहती है. कांग्रेस चुनावी ड्यूटी कर रहे सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा करती है कि वो सत्ता के दबाव के सामने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी न भूलें. वरना INDIA की सरकार बनते ही ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे कोई भी ‘संविधान की शपथ’ का अपमान करने से पहले 10 बार सोचेगा.