बिहार- खगड़िया से बड़ा मामला सामने आया है, जहां नदी में रील बनाने के चक्कर में 6 युवक-युवतियां डूब गए। बताया जा रहा है कि दो ने तैरकर अपनी जान बचा ली वहीँ चार अब भी लापता हैं. घटना अगुवानी गंगा घाट की है।
जानकारी अनुसार, शनिवार को कुछ लड़के-लड़कियां अगुवानी घाट पर रील बनाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान छह युवक और एक युवती गंगा में डूब गए। एक युवक और एक युवती तो किसी तरह से जान बचाकर गंगा से बाहर चले आए लेकिन चार लड़के गंगा के गहरे पानी में चले गए। बाल-बाल बचे दोनों युवक युवती की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे चारों लड़कों को तलाश कर रही है। लापता लड़कों में मुकेश चौधरी, राजन कुमार, आदित्य कुमार और श्याम कुमार शामिल हैं। मौके पर परबता के CO और थानाध्यक्ष कैंप कर रहे हैं। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)