डेस्क- देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव की सरगर्मी है. इस बीच स्वाति मालिवाल के केस ने देश भर का माहौल गरमा दिया है. AAP पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा है कि CM अरविन्द केजरीवाल के आवास पर उनके साथ मार-पीट की गयी है. मार-पीट करने का आरोप अरविन्द केजरीवाल के पीएस पर लगा है.
इस पुरे मामले पर AAP ने अपनी सफाई दी है और इस पुरे मामले को बीजेपी की साजिश करार दिया है. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने स्वाती मालीवाल मारपीट केस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस केस को बीजेपी की साजिश बताया. आतिशी ने कहा कि, स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा और मोहरा थीं.
स्वाति मालीवाल 13 मई को बिना अपाइंटमेंट के सीएम आवास पहुंची. उनका इरादा सीएम केजरीवाल को फंसाने का था, वह नहीं थे, इसलिए वह बच गए. फिर स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाया. आज सामने आया, उस वीडियो उनकी पोल खोलता है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आतिशी ने कहा, ”स्वाति मालीवाल वीडियो में पुलिस को डरा रही हैं. विभव को धमका रही हैं, उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. ऊंचे आवाज में धमका रही हैं. वे इस बात का जिक्र नहीं करती हैं कि किसी ने उन्हें छूआ है. स्वाति मालीवाल के आरोप बिल्कुल निराधार हैं.”
आतिशी ने कहा, जबसे अरविंद केजरीवाल को बेल मिली है, तबसे बीजेपी बौखलाई हुई है. इसी बौखलाहट के तहत एक साजिश रची. इस साजिश के तहत स्वाती मालीवाल को सीएम आवास भेजा गया. इसका इरादा था सीएम पर झूठे आरोप लगाना. स्वाती इस साजिश का चेहरा थीं.
आतिशी ने कहा, ”विभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं. 13 मई की सुबह बिना किसी अप्वाइंटमेंट के सीएम आवास पर पहुंची. जब ऑफिस में क्रॉसचेक किया गया. उन्हें गेट पर रोका गया. उन्होंने गेट पर पुलिस को नौकरी खाने की धमकी दी. वे उन्हें सीएम रेजिडेंस के वेटिंग रूम में रखा गया. वेटिंग रूम में बैठने के कुछ देर बाद वह जोर जबरदस्ती कर के ड्रॉइंग रूम में बैठ गई और कहा कि सीएम को बुलाओ मुझे उनसे अभी मिलना है.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने आगे कहा, ”विभव कुमार ने कहा कि आज मुख्यमंत्री उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने घर में जाने की कोशिश की. स्वाति मालीवाल ने विभव को धक्का देने की कोशिश की. इस पूरे घटनाक्रम से एक चीज साबित होती है कि ये एक षड्यंत्र था. बीजेपी का षड्यंत्र था. स्वाति मालीवाल इस षड्यंत्र का चेहरा थीं.”