रांची- मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम को पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इन्हें 6 दिनों की ईडी की रिमांड पर दिया है. रिमांड की अवधि बुधवार से शुरू होगी.
बता दें कि सोमवार को ED ने मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी के नौकर जहांगीर के घर पर छापेमारी जी थी. यह छापेमारी सोमवार की देर रात तक चली थी. इस दौरान ED ने करीब 35 करोड़ रुपए बरामद किये थे जिसके बाद ईडी ने उनको गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद दोनों को ईडी ने मंगलवार को 12.30 बजे कोर्ट में पेश किया.
ईडी की तरफ से 10 दिन के रिमांड की मांग की गई थी, लेकिन बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट की तरफ से छह दिन के रिमांड की अनुमति दी. 13 मई तक रिमांड अवधि समाप्त होने को दोनों को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)