रांची- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को झारखंड के चाईबासा में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान वे बीजेपी पर खूब बरसे.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जल, जंगल, जमीन पर पहला अधिकार आदिवासियों का है. भारतीय जनता पार्टी आदिवासी को वनवासी बताकर उनसे यह अधिकार लेना चाहती है. हमारा संकल्प है कि हम उन्हें यह अधिकार दिलाएंगे.
राहुल गांधी ने सभा में भारतीय संविधान की पुस्तक दिखाते हुए कि कहा कि भाजपा इसे फाड़कर फेंकना चाहती है. इस देश में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को जो भी मिला है, वह इस किताब की बदौलत मिला है. हमारे बड़े नेताओं ने इस किताब के लिए कुर्बानी दी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
संविधान की इसी किताब की बदौलत आपको आरक्षण, नौकरियां मिलती हैं. इस किताब को भाजपा खत्म करना चाहती है और हम इसके लिए जान देने को तैयार हैं. राहुल गाँधी ने सिंहभूम सीट से झामुमो की प्रत्याशी जोबा मांझी के लिए वोट की अपील की.