रांची- दो दिनों के दौरे के दौरान पीएम मोदी आज शाम रांची पहुँच चुके हैं। झारखंड की राजधानी रांची में पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह है. पीएम नरेंद्र मोदी रांची एयरपोर्ट से राजभवन के लिए निकल चुके हैं जहां बिरसा चौक पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद प्रतिमा की परिक्रमा कर लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला आगे बढ़ गया.
बिरसा चौक से लेकर रातू रोड तक सड़क किनारे लोग पीएम मोदी के आने का इंतजार करते नजर आये. जगह-जगह पीएम के स्वागत की तैयारी की गई है. बीजेपी के साथ-साथ आजसू के नेता और कार्यकर्ता भी पीएम के स्वागत में जुटे हैं. सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. पुलिस प्रशासन के लोग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं.
रांची में पीएम मोदी का रोड शो हरमू रोड स्थित भारत माता चौक से शुरू होगा जो रातू रोड के न्यू मार्केट तक जाएगा. इस दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा किया जाएगा. बीजेपी नेताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री यदि हमारे शहर में हो तो इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है. उनके स्वागत के लिए जगह-जगह खूब तैयारियां की गयी हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने जीत का भी दावा किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)