पटना- तेजस्वी यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार की 40 सीटों पर जीत का जो दावा किया है, वह उनका स्लिप ऑफ टंग है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘जनता महागठबंधन के साथ है, इसलिए अब भाजपा और जदयू के नेता बेचैन हो गए हैं और तरह-तरह के बयान दे रहे हैं.’ जब उनसे सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि 40 में से 40 सीट बिहार में वह जीत रहे हैं तो उन्होंने कहा कि ‘उनका टंग ऑफ स्लीप हो गया है. वह 40 सीट हारने की बात कह रहे थे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा हमेशा झूठ बोलती है. जनता ने समझ लिया है कि इन्होंने क्या-क्या झूठ बोला है. इस बार फिर से झूठ बोलने के लिए जनता उन्हें जवाब देने का काम कर रही है. जहां भी चुनाव हो रहे हैं, आप देखिए किस तरह का हाल उनके उम्मीदवार का जनता ने कर दिया है. अब बिहार में सभी सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी ने पीएम और बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि दो चरणों की वोटिंग के बाद भाजपा भारी डिप्रेशन में चली गई है.