दिल्ली- राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया’ ब्लॉक की ‘महारैली’ शुरू हो गई है जिसमें विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. आम आदमी पार्टी इसे केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ है. इस ‘महारैली’ के मद्देनजर पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गाँधी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता मौजूद हैं.
मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक देश और एक व्यक्ति की सरकार देश के लिए मुश्किल बन जाएगा. ये देश तानाशाही की ओर चल रहा है, यह सिर्फ आशंका नहीं बल्कि सच्चाई है. उन्होंने कहा कि अगर दो बहनें हिम्मत से लड़ रही हैं तो भाई कैसे पीछे रहेंगे. उन्होंने यह बात सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने नारे भी लगाए, “अबकी बार, भाजपा तड़ीपार”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, “न वकील, न दलील, ना कार्रवाई” सीधा जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने मंच से उमर खालिद का जिक्र किया और बताया कि वह दो साल से जेल में हैं. जम्मू कश्मीर आज लेबोरेटरी बन गया है. हेमंत जी, केजरीवाल जी का क्या कसूर?
महबूबा मुफ्ती ने कहा, “इनको एक परिवार से बहुत शिकायत है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए नहीं, बल्कि देश का संविधान बचाने के लिए रामलीला मैदान पहुंचे हैं.” उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन और केजरीवाल इसलिए जेल में हैं क्योंकि वे संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)