पटना- पूर्व सांसद आनंद मोहन ने नाम लिए बगैर राजद पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि ये कैसा महागठबंधन है कि अभी फैसला हुआ नहीं और एक पार्टी अपना सिंबल बांट रही है, दूसरे लोग टकटकी लगा रहे हैं कि हमारा क्या होगा, एक व्यक्ति अपनी पार्टी को ज्वाइन करता है और कहता है कि मैं पूरी तरह से बर्बाद हो गया, बिहार की एक पार्टी के नस-नस में अराजकता और तानाशाही भरी हुई है.
दरअसल, आनंद मोहन का बयान ऐसे समय में आया है जब पूर्णिया सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच घमासान मचा हुआ है. पूर्णिया सीट पर लालू यादव ने जदयू से राजद में आने वाली बीमा भारती को टिकट दे दिया है वहीँ, कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव भी पूर्णिया सीट को लेकर अड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि आनंद मोहन ने पप्पू यादव का स्पोर्ट करते हुए ही बयान दिया है.
वहीं पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जानकारी दी है कि आज ही शिवहर की पूर्व सांसद लवली आंनद अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवेश करेंगी. जहां एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिवादन का कार्य किया जाएगा. उसके बाद वो अपने चुनाव प्रचार में जुट जाएंगी. बता दें लवली आंनद आंनद मोहन की पत्नी हैं और इस बार जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. एनडीए के सभी नेताओं का लवली आनंद को उनके क्षेत्र में पूरा समर्थन है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)