पटना- बिहार में पूर्णिया सीट इस वक्त काफी चर्चा में है. इस सीट पर कांग्रेस और राजद दोनों के प्रत्याशी अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं. ये दोनों प्रत्याशी हैं जेडीयू से राजद में आयी बीमा भारती और हाल ही में कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव।
जेडीयू से राजद में आईं बीमा भारती ने पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा किया। बीमा भारती ने पूर्णिया में इस बात का खुलासा किया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें सिंबल दे दिया है। अब वो राजद की टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेगी।
3 अप्रैल को वो नॉमिनेशन करने जा रही है। पप्पू यादव महागठबंधन के नेता हैं वे हमारे चुनाव प्रचार में साथ रहेंगे। पूर्णिया की जनता पर पूरा विश्वास है कि वो इस बार हमें मौका देगी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इधर, पूर्णिया में होली मिलन समारोह में वहां की जनता को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे। 20 साल पहले उन्होंने जो गलती है वो दोबारा गलती नहीं करेंगे। पूर्णिया से वो चुनाव जरूर लड़ेंगे।
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने आगे कहा कि लालू-तेजस्वी ने मधेपुरा और सुपौल में लड़ने का प्रपोजल दिया। तब हमने कह दिया था कि मधेपुरा और सुपौल में जिसकों टिकट देंगे हम प्रयास करेंगे कि किसी भी कीमत पर दोनों सीट महागठबंधन की झोली में आए। जो हमसे हो सकेगा हम करेंगे। लेकिन पूर्णिया सीट हम नहीं छोड़ सकते।
पप्पू यादव ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को भी कह दिया कि आप मुख्यमंत्री बनिये हम आपके साथ खड़े रहेंगे लेकिन पूर्णिया हमसे अलग नहीं कीजिए। जिसके बाद प्रियंका गांधी का फोन आया और मैंने दिल्ली में ही कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया। प्रियंका जी के विश्वास और राहुल गांधी के प्रेम के कारण हमने बेटे के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बहरहाल प्रत्याशियों के दावे पर कांग्रेस और राजद में शीर्ष नेतृत्व का क्या रुख होगा यह देखने वाली बात होगी.