डेस्क- कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की और बीजेपी के कथित भ्रामक विज्ञापनों पर आपत्ति जताई. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के कई चुनावी विज्ञापन ऐसे हैं जो लोगों को भ्रमित करते हैं, इन पर तुरंत रोक लगाई जाए.
कांग्रेस ने बीजेपी के नौ विज्ञापनों और पेट्रोल पंपों तथा महानगरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर लगे “मोदी की गारंटी” वाले बैनर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई और जल्द ही विज्ञापन हटाने की मांग की.
चुनाव आयोग से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘हम चुनाव आयोग के सामने अपनी आपत्तियां लेकर गए थे. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘कांग्रेस द्वारा भाजपा के जिन भ्रामक विज्ञापनों पर आपत्ति जताई है गई है उनमें – 2जी से संबंधित विज्ञापन भी है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भ्रामक विज्ञापन, फर्जी खबरों से निपटने की जरूरत है. पीएम मोदी अवसरों की तलाश में हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कांग्रेस ने जिन मुद्दों पर चुनाव आयोग के सामने आपत्ति दर्ज कराई है उनमें शामिल हैं:
• BJP ने 2G पर एक वीडियो जारी किया, जो पूरी तरह अनुचित है
• रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के दावे वाले वीडियो
• विज्ञापन में सेना का इस्तेमाल
• ‘मोदी की गारंटी’ जैसे विज्ञापन
• BJP की स्टेट यूनिट द्वारा डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट
• PM मोदी द्वारा धर्म और धार्मिक बातों का कटाक्ष के रूप में इस्तेमाल
• सांसद शोभा करंदलाजे का तमिलनाडु से जुड़ा बयान
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)