रांची- JMM पार्टी को बड़ा झटका देते हुए सीता सोरेन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में बीजेपी पार्टी का दामन थामा. झारखंड प्रदेश बीजेपी के प्रभारी और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत करने हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. बता दें, सीता सोरेन ने JMM का दामन छोड़ने का ऐलान करने के कुछ देर बाद ही झारखंड विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया था.
BJP का दामन थामने के बाद सीता सोरेन ने कहा, आज हम विशाल परिवार में शामिल हो रहे हैं. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोच पूरे भारत और विश्व में देखने को मिल रहा है.
देश में आए दिन विकास के कार्य हो रहे हैं. सभी मिलकर देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं. आज हर कोई इस परिवार में जुड़ रहा है. मैंने भी झारखंड में कई संघर्ष किए. झारखंड मुक्ति मोर्चा में 14 वर्षों तक रही.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मेरे ससुर शिबू सोरेन और पति दुर्गा सोरेन की अगुवाई में अलग राज्य का गठन हुआ. झारखंड राज्य के विकास कार्य के लिए उन्होंने लड़ाई लड़ी. मेरे पति दुर्गा सोरेन का सपना सिर्फ सपना ही रह गया. उनके सपनों को पूरा करने के लिए मैं JMM पार्टी की विधायक रही.
लेकिन विधायक रहते हुए जिस मुकाम तक मुझे पहुंचना चाहिए था, वो हासिल नहीं हो सका. सीता सोरेने ने कहा कि विकास से झारखंड आज भी कोसों दूर है. हमें राज्य को बचाना है और न्याय दिलाना है, इसी लिए अब मैं पीएम मोदी जी के परिवार में शामिल हो रही हूं.
बता दें कि सीता सोरेन ने आज ही JMM के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए शिबू सोरेन को एक पत्र भेजा था. जिसमे उन्होंने लिखा था कि वो दुखी मन से इस्तीफा दे रही हैं क्योंकि उनकी और उनके परिवार की लगातार उपेक्षा की जा रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)