डेस्क- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की. वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल शामिल हैं. इस सूची में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से है.’
उन्होंने कहा, ‘हम चुनाव मोड में आ चुके हैं. एक तरफ हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. यात्रा अब गुजरात पहुंच चुकी है और कई राज्यों को कवर कर चुकी है…17 मार्च को मुंबई में विशाल रैली होगी. उन्होंने कहा कि हमने INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टियों के सभी नेताओं को मुंबई रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.’