डेस्क- महाशिवरात्रि का पावन पर्व आज मनाया जा रहा है. शिवालयों में अहले सुबह से ही भोलेनाथ की पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है . पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है. वहीं शिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं .
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि पर्व के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष उपासना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन शिव-पार्वती विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे.
शिवरात्रि पर मंदिरों में खास सजावट की गई है. मंदिरों को तरह-तरह के फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. वहीं शाम के समय कई शिवालयों से शिवजी की बारात निकलेगी. जिसमें भारी संख्या में शहरवासी शामिल होंगे. इस दौरान बाबा की बारात में खूबसूरत झांकी, भूत-प्रेत, बंदर और औघड़ आदि नजर आएंगे. शिव बारात की झांकी खास होती है. इस कारण लोग बेसब्री से शिवरात्रि का इंतजार करते हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)