नालंदा- बिहार के नालंदा में बच्चों के दो गुटों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में एक बच्चे को उसके ही साथी ने बैट से मारकर मौत के घाट उतार दिया. झड़प में एक अन्य बच्चा भी जख्मी हुआ है. इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां वह इलाजरत है.
बताया जा रहा है कि किशोर के सिर में काफी चोट लगी थी और क्रिकेट मैदान में गिर गया था. इसके बाद इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन किशोर की जान नहीं बच सकी. मौत के बाद इलाके में तनाव है, किशोर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
मृतक किशोर की पहचान राजू साव के 13 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि जिस मैदान में विवाद हो रहा था उस समय काफी लोग थे, लेकिन बीच बचाव करने के लिए कोई नहीं आया जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
किशोर के सिर में काफी चोट लग जाने से बच्चे की मौत हुई है. हत्या का मामला दर्ज होगा फिर कानूनी कार्रवाई होगी. पूछताछ में बताया गया है कि सभी क्रिकेट खेलने वाले आपस में दोस्त थे, वहां मौजूद सभी से पूछताछ होगी.