बिहार- कुढ़नी से बीजेपी MLA केदार प्रसाद गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के लोग हमारे पास लगातार आ रहे हैं. हमने अगर पूरी खिड़की खोल दी तो विपक्षी दल कंगाल हो जाएगा. आज पूरा फाटक खोल दें तो आरजेडी के पूरा के पूरा विधायक हमलोग के साथ आ जाएंगे.
उन्होंने कहा, अभी कल ही एक विधायक हमारे साथ बिंद जी आए हैं और धीरे धीरे सब आएंगे. अगर हम रुक रुक कर न लें तो एक साथ सभी आ जाएंगे. हमलोग इसलिए अपना फाटक को धीरे धीरे खोल रहे हैं. पूरा खोल देने पर तो बाढ़ आ जाएगी.
वहीं पटना में महागठबंध की होने वाली रैली को लेकर उन्होंने कहा कि विरोधी दल और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लोगों को जुटाने चले हैं और महा रैली आयोजित करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह रैली पूरी तरह से फेल साबित हो होगी. इस रैली से बीजेपी को कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बीजेपी के राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने जन विश्वास रैली को लेकर कहा कि रैली का नाम जनविश्वास रैली है. इससे साफ है कि महागठबंधन को पता है कि जनता को उनपर विश्वास नहीं है. जनता का विश्वास पाने के लिए रैली कर रहे हैं.