रांची- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज रांची पहुंचीं. बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर सीएम चंपाई सोरेन और राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया. यहां से राष्ट्रपति सीधे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होने गयी.
राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद हैं. वह स्टूडेंट्स को मेडल प्रदान करेंगीं. इसके बाद वे कांके प्रखंड अंतर्गत चेरी-मनातू स्थित विवि के नये परिसर में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगी.
इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021-2022 में उत्तीर्ण कुल 1539 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इनमें से 917 ने दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिन्हें समारोह के दौरान डिग्री प्रदान की जाएगी. समारोह में राष्ट्रपति 03 चांसलर मेडल, 67 गोल्ड मेडल और 35 पीएचडी डिग्री प्रदान करेंगी. इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी विशिष्ट अतिथि होंगे जबकि कुलाधिपति प्रो.जयप्रकाश लाल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर रांची जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मनातू के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन, पैरा क्लाइट हॉट एयर बलून और अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए इस इलाके को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. 28 की सुबह 5 से रात 10 बजे तक धारा 144 लागू की गई है.
राष्ट्रपति की सुरक्षा में छह IPS के अलावा 10 DSP, 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा के सहित लगभग दो हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही राष्ट्रपति की सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता के अलावा जैप, IRB, रैफ और जगुआर की टीम को तैनात किया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)