रांची- रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने राजधानी रांची के कुल 23 थाना प्रभारी सहित 3 सब इंस्पेक्टर (SI) का पोस्टिंग की है इसे लेकर उन्होंने एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें पोस्टिंग किए गए सभी पुलिस पदाधिकारियों के नाम की सूची है. अधिसूचना में लिखा है कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके नाम सामने अंकित पुलिस प्रतिष्ठान में तत्काल प्रभाव से पदस्थापित किया जाता है और आदेश दिया जाता है अविलंब योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.
रामेश्वर उपाध्याय पंडरा ओपी, चंद्रशेखर सिंह खेलगांव थाना, रोशन कुमार सिंह बीआईटी मेसरा, कश्यप गौतम एअरपोर्ट थाना, महेश मुंडा एसटी एससी थाना, पिंकी कुमारी साव महिला थाना, मोहित कुमार सिल्ली थाना, कुंदन कुमार मुरी ओपी, दीपक कुमार सिन्हा सिकिदरी थाना, गौतम कुमार राय को पिठोरिया थाना भेजा गया है.
चंदन कुमार सोनाहातू थाना, फैज रवानी राहे ओपी, राहुल को मांडर थाना, अजीम अंसारी को चान्हो थाना, विनित कुमार को ठाकुरगांव थाना, संतोष कुमार यादव को लापुंग थाना, देव प्रताप धान को नारकोपी थाना, गोविंद कुमार को मैक्लुस्कीगंज थाना, संजीव कुमार को खादगढ़ा टीओपी, अजय कुमार को दलादली टीओपी भेजा गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रदीप कुमार राय को विधानसभा थाना और अभिषेक राय को नगड़ी थाना का कार्यकारी थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर चमरा मिंज को अनगड़ा थाना, शंकर राम और लक्ष्मण पूर्ति को खेलारी थाना, अभय कुमार को चुनाव कोषांग में पदस्थापित किया गया हैं.