डेस्क- CM ममता बनर्जी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. CM ममता बनर्जी ने कहा, “मैं एक शक्तिशाली आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं। BJP समर्थित केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की गई प्रतिशोधात्मक कार्रवाई से एक लोकप्रिय चुनी हुई सरकार को कमजोर करने की योजनाबद्ध साजिश की बू आ रही है।
ममता ने कहा कि झारखंड के लोग 2024 लोकसभा चुनाव में इस तरह की ‘प्रतिशोध की राजनीति’ करने के लिए BJP को करारा जवाब देंगे। CM ममता बनर्जी ने कहा कि वह दृढ़ता से हेमंत सोरेन के पक्ष में खड़ी हैं। यह भी दावा किया कि वह वर्तमान परिदृश्य में लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित हैं।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)