पटना- जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से ईडी की 8 घंटे से पूछताछ हो रही है. पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को ईडी ने समन जारी किया था लेकिन वे ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. वहीं आज लालू प्रसाद यादव ईडी के सामने पेश हुए हैं. लालू प्रसाद यादव सुबह 11 बजे पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे थे. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी ईडी कार्यालय गईं थीं.
मीसा भारती अपने पिता लालू यादव के लिए घर से खाना लेकर ईडी ऑफिस पहुंची. यही नहीं दो बार दवाई भी पहुंचाई. बता दें कि लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. मीसा भारती ने मौके पर कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है. जब उनको लगता है कि लालू जी को समन भेज दो तो भेज देते है. जितने लोग विपक्ष में है, जो उनके साथ नहीं है, यह ग्रीटिंग कार्ड उन लोगों को भेजा जा रहा है जो उनके साथ नहीं आ रहे हैं. जब भी कोई एजेंसी हमारे परिवार को बुलाती है तो हम वहां जाकर उनका सहयोग करते हैं और उनके सवालों का जवाब देते हैं.
इधर, ईडी ऑफिस और राबड़ी आवास के बाहर बड़ी संख्या में आरजेडी के समर्थकों की भीड़ लगी हुई है. इधर सीआरपीएफ की एक बटालियन ईडी दफ्तर पहुंच चुकी है. वहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आरजेडी नेता रणविजय साहू ने कहा कि, पूरे देश के तमाम ऐसे नेता जो सामाजिक न्याय के योद्धा और मसीहा हैं उन्हें परेशान करने का काम किया जा रहा है. देश गुस्से में है, इसका जवाब चुनाव के जरिए मिलेगा.