भागलपुर- बिहार के भागलपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ट्रेन से लटके एक व्यक्ति पर लोग जमकर थप्पड़ बरसा रहे है। बताया जा रहा है ट्रेन से लटका व्यक्ति असल में एक चोर है जो ,जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन में एक महिला की पर्स चोरी कर भगाने कि कोशीश कर रहा था।
तभी ट्रेन में बैठे दूसरे यात्रियों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद चोर चलती ट्रेन से भागने की कोशिश में खिड़की से लटक गया तभी लोगो ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुलाई कर दी। चोर करीब 500 मीटर तक चलती ट्रेन में खिड़की से लटका रहा. आगे जाने के बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़ कर ट्रेन से उतारा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।
मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया ऐसा कुछ भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. वैसे मामले की जांच करवा रहे हैं. जीआरपी से भी बात कर रहे हैं. ऐसा कुछ मामला आता है तो साझा किया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)