रांची- PM नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुमला के बिशुनपुर व खूंटी के अड़की प्रखंड के लुप्तप्राय आदिवासी समूह के लोगों से बातचीत करेंगे. पीएम से बातचीत को लेकर बिरहोरों में काफी उत्साह है. इस बाबत सारी प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई है. इस मौके पर विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. जिसके तहत पीवीटीज समुदाय के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
बता दें कि खूंटी जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर बिरहोरों की बस्ती है. अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह गांव में बिरहोर समाज की कुल आबादी केवल 64 है. गांव के लोगों के पास बुनियादी सुविधाओं की आज भी घोर कमी है. लोगों के पास रोजगार नहीं है. तेलंगाडीह के बिरहोरों से आज पीएम मोदी संवाद करेंगे. इस संवाद को लेकर गांव वाले अभी से काफी उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि इसके बाद उनकी हालत बदलेगी.
आज बातचीत के दौरान बिरहोर समुदाय के लोग प्रधानमंत्री के सामने अपनी बातों को रखेंगे. उन्हें उम्मीद है कि उनसे बातचीत के बाद उनकी स्थिति में बदलाव आएगा. शिक्षा, रोजगार और आवास की समस्या दूर होगी. आदिम जनजाति के लोग प्रधानमंत्री से संवाद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह पहली बार होगा कि प्रधानमत्री आदिम जनजाति के लोगों से सीधा संवाद करेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)