पटना- इन दिनों बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमालय के पश्चिमी इलाके से आ रही सर्द पछुआ हवा के कारण बिहार के कई जिले में श्रीनगर से भी अधिक ठंड पड़ रही है. बीते 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि श्रीनगर में यह तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था. वहीं पटना की न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे में 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा है.
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया हुआ है. प्रदेश में पछुआ एवं दक्षिण पछुआ हवा 12 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है. शनिवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सबौर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सबसे अधिक औरंगाबाद में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
वहीं मौसम विभाग ने लोगों से ठंड को लेकर अलर्ट रहने की अपील की है और कहा है कि गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)