रांची- आजसू पार्टी नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्ड में हेल्प डेस्क तैयार करेगी. पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित रांची महानगर की बैठक के दौरान मंगलवार को कहा कि हमारी तैयारी राज्य एवं राज्यवासियों के सम्मान को नेतृत्व देने की है. बैठक में रांची महानगर की सभी इकाइयों के सभी सदस्यों से कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी 53 वार्ड के 15 लाख लोगों के दिल में बसना ही हमारा लक्ष्य है. इसके लिए हर वार्ड में जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है. हम हर प्रखंड के साथ ही रांची के सभी वार्ड में हेल्पडेस्क की स्थापना करेंगे. यह हेल्प डेस्क 24 घंटे कार्य करेगा.
इस बैठक में भारत काशी, वर्षा गाड़ी, पारस उरांव और प्रो. अशोक नाग को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले नगर निगम वार्ड क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है. विभिन्न वर्गों से जुड़ाव बैठक में महिलाओं, ऑटो चालकों, विभिन्न संगठित समूहों, बुद्धिजीवियों, वकीलों, सब्जी विक्रेताओं आदि के अलग-अलग विंग बना कर पार्टी संगठन को व्यापक बनाये जाने पर भी बात हुई. सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में झुग्गी-झोपड़ी की सूची तैयार करेंगे. वहां पेंशन का वितरण, मतदाता सूची में सदस्यता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान देंगे. सभी 53 वार्ड में नये सदस्यों को जोड़ने की जिम्मेदारी भी बैठक में दी गई. बैठक में हरेक वार्ड के लोगों तक पार्टी के नीति, सिद्धातों को पहुंचाने और पार्टी में नये सदस्यों को जोड़ने के लिए महानगर के सदस्यों को सभी 53 वार्ड की जिम्मेदारी मिली.
“हर घर आजसू, घर-घर आजसू” के नारे के साथ पार्टी का हर सदस्य घर-घर जाकर पार्टी का संदेश भी पहुंचायेगा. साथ ही हर वार्ड में सम्मेलन का आयोजन भी किया जायेगा. बैठक में पार्टी के बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ डोमन सिंह मुंडा, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत, महासचिव राजेन्द्र मेहता, अनुशासन समिति के प्रमुख सुबोध प्रसाद, केंद्रीय प्रवक्ता सुधीर यादव, महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा, जिला परषिद की निवर्तमान अध्यक्ष निर्मला भगत, नगर अध्यक्ष सीमा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)