गिरिडीह- गिरिडीह के बगोदर में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लड़की अल्पसंख्यक समुदाय की है. लड़की की हत्या उसकी मां ने ही की है.
बताया जा रहा है कि लड़की को उसके घर पर ही गोली मारी गई है. गोली उसके सिर में लगी. बहुत करीब से फायरिंग की आशंका है. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मां ने बेटी को गोली क्यों मारी, इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बेटी को गोली मारने के बाद आरोपी मां पुलिस थाना पहुंची और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया. उसने पुलिस से कहा कि उसने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)