रांची- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन जेल जाने से पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. अब राज्य में उप चुनाव नहीं हो सकता. राज्य की बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में राज्यपाल विधिवेताओं से परामर्श से विधिसम्मत निर्णय लें, ताकि संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो सके.
दरअसल, साल के पहले दिन जेएमएम के गांडेय विधानसभा सीट से विधायक सरफराज अहमद का इस्तीफा समाने आया. इसे लेकर भाजपा भी सरकार पर हमलवार हो गई है. झारखंड की राजनीति में इस बदलाव को लेकर बड़े-बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी बातें रखनी शुरू कर दी हैं. सोमवार को बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर ताबड़तोड़ कई पोस्ट कर इस हलचल को और हवा दे दी थी.
इधर, मंगलवार को CM आवास के सभागार में गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. इसके अलावा सरकार में शामिल गठबंधन के सभी विधायकों को इस बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ईडी की कार्रवाई की आशंका के बीच झारखंड की गठबंधन सरकार ने वैकल्पिक रास्ते की तलाश शुरू कर दी है. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष पेश होने की बजाय अदालत की शरण में जाना ज्यादा बेहतर समझेंगे. बहरहाल कल की बैठक के बाद तस्वीरें कुछ और साफ हो सकती हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)