जमशेदपुर- जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां 6 युवकों की मौत हो गई है और युवकों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, अहले सुबह कार सवार आठ युवक मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के चिथड़े उड़ गए. उनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की एमजीएम में ईलाज के दौरान मौत हो गई. घटना बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस गोल चक्कर के पास की है.
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी हो गई। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सभी युवक पिकनिक जा रहे थे. घायल दो युवकों को टीएमच और स्टील सिटी रेफर किया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)